कासगंंजः जनपद में पुलिस ने 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एक तरफ पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी में तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस सहित युवक को गिरफ्तार किया है.
कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज, सोरों व सिकंदरपुर वैश्य पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा भी पुलिस ने बरामद किए हैं. छापेमारी में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व 25 अवैध देसी शराब के क्वार्टर पुलिस ने शराब तस्करों से बरामद किए हैं.