उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: 25 हजार के इनामी डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 4 माह पहले  हुई डकैती का खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2019, 1:32 PM IST

कासगंज: जिले के थाना गंजडुंडवारा में गुरुवार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 4 माह पूर्व हुई डकैती का खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि पकड़े गए इनामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के मोहल्ला सद्दाम नगर में घुसकर तमंचे की नोक पर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ले गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. देर शाम मुखबिर की सूचना पाते ही पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्त के फरार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार

पकड़ा गया अभियुक्त अबरार जो कि फिरोजाबाद जनपद के लेबर कॉलोनी का रहने वाला है, अपने साथियों के साथ गंजडुंडवारा कस्बे में रहने वाले मुअज्जम के घर अपने 8 साथियों के साथ डकैती डाली. जिसमें तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर के साथ घर में रखी नकदी आदि लूट ली थी. अभियुक्त शातिर किस्म का होने के चलते अभी तक पुलिस से बचता रहा जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीर बाबा की मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त के फरार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है
सुशील घुले, एसपी कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details