उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 19 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, 27 हजार नकदी बरामद - कासगंज क्राइम खबर

कासगंज में शनिवार देर रात स्वयं एडिशनल एसपी और कई थानों की पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते 19 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 27 हजार की नकदी भी बरामद की है.

पुलिस ने 19 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 19 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2020, 12:01 AM IST

कासगंज: जिले में लगातार चल रहे अवैध सट्टे के कारोबार पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है. शनिवार देर रात स्वयं एडिशनल एसपी और कई थानों की पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 19 सट्टेबाजों को 27 हजार की नकदी सहित गिरफ्तार किया है.

19 सट्टेबाज हुए गिरफ्तार
जिले के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार होता है. पुलिस भी इस बात से अनजान नहीं है, लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई थी. लेकिन अभी हाल ही में कुछ सट्टेबाजों के द्वारा खुले आम सट्टा लगाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. शनिवार देर रात अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी और कई थानों की फोर्स ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की, जिसके बाद पुलिस ने कुल 19 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार सटोरियों के पास से 27000 की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है.

ये लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से पकड़े गए सटोरियों में नंदकिशोर, रवि, संजीव, ब्रम्ह पाल, संजीव, अनिल कुमार, कन्हैया, अनुज, सोनपाल, इस्लाम, जितेंद्र, अजय पाल, सुरेंद्र, रामेश्वर, जाविद, विपिन चंद्र, नृपेंद्र, सत्तू राम, विमल कुमार को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details