उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस ने 11 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. पुलिस ने 145 लीटर कच्ची शराब के साथ 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया.

By

Published : Sep 9, 2020, 6:33 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

कासगंजः कच्ची शराब के कारोबार का गढ़ कहे जाने वाले जनपद कासगंज में कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. पुलिस ने 145 लीटर कच्ची शराब के साथ 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया.

जनपद की कोतवाली सदर, सोरों, सहावर व सिढ़पुरा पुलिस की अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने कच्ची शराब को अवैध रूप से बनाने एवं कारोबार करने वाले 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कुल 145 लीटर कच्ची शराब बरामद की. वहीं पुलिस ने शराब बनाने हेतु धधक रही कई भट्ठियों को भी नष्ट किया है. शराब की भट्ठियों के पास से दो तमंचे व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं 1000 लीटर शराब बनाने का लहन भी नष्ट किया गया है.

कासगंज कोतवाली से पकड़े गए आरोपी-

1 -विष्णु पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी नगला सिताबी
2-विजय पुत्र नौरंग पाल सिंह निवासी लोहरा

सोरों कोतवाली-

3-लटूरी पुत्र नाथूराम निवासी नगरिया
4 - दूरबीन पुत्र मक्खन सिंह निवासी बदायूं
5- मंजू पुत्र रामचन्द्र निवासी मानपुर नगरिया
6- भगवान सिंह पुत्र अंतराम निवासी मानपुर नगरिया
7 - राजवीर पुत्र पातीराम निवासी मानपुर नगरिया

सहावर कोतवाली -
8- धर्मेंद्र पुत्र रमेश निवासी सहावर

सिढ़पुरा थाना -

9- अवधेश पुत्र वेदराम नगला धीमर
10 -उमेश पत्र भजनलाल निवासी सुल्तानपुर
11- राजू उर्फ हरपाल निवासी बल्हारपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details