कासगंज :जनपद में काफी समय से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक हाथों में पिस्टल लहराकर फायरिंग कर रहा है. रविवार को कासगंज पुलिस ने उसकी पहचान कर धर दबोचा. वहीं युवक के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है, जो अवैध असलहा तस्कर है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जनपद के कोतवाली गंजडुंडवारा का है.
- युवक का नाम तारिक अब्दुल्ला है.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तारिक अब्दुल्ला और उसके एक साथी नन्हे को गिरफ्तार किया है.
- नन्हे अवैध असलहा तस्कर है.