कासगंज: कोरोनावायरस से पूरे देश में दहशत का माहौल है. सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. साथ ही सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही है, लेकिन जिले में लॉकडाउन का नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है.
बड़े शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों में लौटने को मजबूर हो गए हैं. घर लौटने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जनपद की सीमा पर आने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच कराई जा रही है और उन्हें खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा बस स्टैंड पर पहुंचने वाले लोगों को भी सरकारी बसों से उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.