उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: लॉकडाउन के बीच घर पहुंचने की होड़, सैकड़ों की संख्या में सड़क पर निकले लोग - kasganj news

पूरे देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है. बाहर शहरों में रहने वाले लोगों में अपने गृह जनपद जाने की होड़ लगी है. ऐसा ही नजारा शनिवार को कासगंज बस स्टैंड पर देखने को मिला, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग अपने घर लौटने के लिए सड़कों पर इकट्ठा हो गए.

सैकड़ों की संख्या में सड़क पर निकले लोग
सैकड़ों की संख्या में सड़क पर निकले लोग

By

Published : Mar 29, 2020, 8:56 AM IST

कासगंज: कोरोनावायरस से पूरे देश में दहशत का माहौल है. सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. साथ ही सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही है, लेकिन जिले में लॉकडाउन का नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है.

बड़े शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों में लौटने को मजबूर हो गए हैं. घर लौटने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जनपद की सीमा पर आने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच कराई जा रही है और उन्हें खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा बस स्टैंड पर पहुंचने वाले लोगों को भी सरकारी बसों से उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.

इन व्यवस्थाओं को संभालने के लिए शासन और प्रशासन के निर्देश पर पूरा सरकारी अमला जुटा हुआ है. इसी के दृष्टिगत शनिवार को कासगंज बस स्टैंड पर एडीएम एके श्रीवास्तव के साथ एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी व एआरटीओ राजेश राजपूत ने मोर्चा संभाला.

एडीएम कासगंज एके श्रीवास्तव ने बताया कि आगंतुकों में अधिकतर दिल्ली से हैं. यह सभी लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. यहां आने वाले सभी लोगों को फल वितरण के साथ भोजन भी कराया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.
-एके श्रीवास्तव, एडीएम, कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details