कासगंजः जिले के गौशालाओं में हरे चारे की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से चारा दान करने की अपील की. इसके बाद कई लोगों ने हरा और सूखा चारा दान किया. ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी की मुहिम में भागीदारी करते हुए खबर को प्रमुखता से चलाया खबर चलने के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी और लोगों ने सैकड़ों क्विंटल हरा और सूखा चारा गौशालाओं को दान दिया है.
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि लोग बढ़ चढ़ कर गौशालाओं में हरा और सूखा चारा दान कर रहे हैं. जिसका श्रेय मीडिया बन्धुओं को भी जाता है. जिलाधिकारी ने बताया कि जब शुरुआत हुई थी उस समय 545 क्विंटल भूसा इकट्ठा हो गया था. अब तक कुल भूसा 1136 क्विंटल तक दानदाताओं द्वारा गौशालाओं को दिया जा चुका है. वहीं, 21 बीघा हरा चारा लोगों ने दान किया है. इसके अलावा और भी लोग आगे आ रहे हैं और चारा दान करने की इच्छा जता रहे हैं.
पढ़ेंः टीबी अस्पताल के डॉक्टर चला रहे प्राइवेट क्लीनिक, वीडियो वायरल