उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में लोगों ने गौशालाओं को दान किया सैकड़ों क्विंटल चारा - कासगंज की खबरें

कासगंज जिले के गौशालाओं में हरे चारे की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से चारा दान करने की अपील की. इसके बाद कई लोगों ने हरा और सूखा चारा दान किया.

etv bharat
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर

By

Published : May 21, 2022, 9:29 PM IST

कासगंजः जिले के गौशालाओं में हरे चारे की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से चारा दान करने की अपील की. इसके बाद कई लोगों ने हरा और सूखा चारा दान किया. ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी की मुहिम में भागीदारी करते हुए खबर को प्रमुखता से चलाया खबर चलने के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी और लोगों ने सैकड़ों क्विंटल हरा और सूखा चारा गौशालाओं को दान दिया है.


जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि लोग बढ़ चढ़ कर गौशालाओं में हरा और सूखा चारा दान कर रहे हैं. जिसका श्रेय मीडिया बन्धुओं को भी जाता है. जिलाधिकारी ने बताया कि जब शुरुआत हुई थी उस समय 545 क्विंटल भूसा इकट्ठा हो गया था. अब तक कुल भूसा 1136 क्विंटल तक दानदाताओं द्वारा गौशालाओं को दिया जा चुका है. वहीं, 21 बीघा हरा चारा लोगों ने दान किया है. इसके अलावा और भी लोग आगे आ रहे हैं और चारा दान करने की इच्छा जता रहे हैं.

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर

पढ़ेंः टीबी अस्पताल के डॉक्टर चला रहे प्राइवेट क्लीनिक, वीडियो वायरल

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि इसके अलावा गौशालाओं पर सतत निगरानी रखी जा रही है. गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं का अभाव न हो और गर्मी को देखते हुए भी गौवंशो के बेहतर रखरखाव के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं. वहीं, जो भी निर्माणाधीन गौशालाएं हैं उनका निर्माण जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details