कासगंज:योगी सरकार द्वारा राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का असर जनपद कासगंज मे भी देखने को मिल रहा है. जहां जिले के शहरी क्षेत्रों में करीब चालीस हजार राशन कार्ड उपभोक्ता हैं. इनमें से पहले ही महीने में साढ़े बारह सौ लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है.
एडीएम ने राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के बारे में जानकारी दी. हजारों लोगों ने उठाया राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का लाभ
- जिले के शहरी क्षेत्रों में लगभग करीब 40 हजार राशन कार्ड उपभोक्ता हैं.
- पहले ही महीने में 1250 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है.
- इस सुविधा के बाद उपभोक्ता में किसी भी सरकारी राशन विक्रेता से राशन ले सकता है.
- पोर्टेबिलिटी की सुविधा के बाद घटतौली की शिकायतों में कमी के साथ पारदर्शिता भी बढ़ेगी.
इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का लोगों ने स्वागत किया है. अभी इसे शहरी क्षेत्रों में लागू किया गया है. इससे घटतौली की शिकायतों मे कमी के साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी.
पढ़ें: राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर डीलरों पर गिरी गाज, देना होगा जुर्माना
वहीं एडीएम ने बताया कि पहले राशन कार्ड धारक उपभोक्ता के लिये बाध्यता थी कि जहां वे सम्बद्ध हैं, वहीं से उन्हें राशन लेना होता था. अब उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गई है कि वे पूरे कस्बे में किसी भी सरकारी राशन विक्रेता से राशन ले सकता है. एडीएम ने कहना था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार के लिये यह एक अच्छा कदम है.