कासगंज: 'ये ही बच्चे हैं मुक़द्दर, अपने हिंदुस्तान के, जो पहुंचाएंगे देश को बुलन्दियों के आसमान पर' इसी बात को सार्थक किया है जिले के सूरजप्रसाद डागा विद्यामन्दिर के विद्यार्थियों ने. जिन्होंने कम उम्र में ही कई विलक्षण आविष्कार कर जनपद का नाम रोशन किया है. 9वीं और 11वीं कक्षा के इन विद्यार्थियों ने रोबोट, स्मार्ट डस्टबीन और पेट्रोल से चलने वाली साइकिल का अविष्कार किया है.
11वीं कक्षा के देशराज सिंह, मलयराज त्रिपाठी और हर्ष प्रताप सिंह और 9वीं कक्षा के मोहित कुमार ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो अपने मार्ग में आने वाले अवरोध को देख कर अपने आप रास्ता बदल लेता है. इसके अलावा उन्होंने पेट्रोल से चलने वाली एक साइकिल का निर्माण किया है, जो एक लीटर पेट्रोल में लगभग 50 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी गति लगभग 50 से 60 किलोमीटर तक प्रति घण्टे की है. टंकी में पेट्रोल खत्म होने की दशा में पैडल मार कर भी चलाया जा सकता है. इस स्वचालित साइकिल में 80 सीसी का 2 स्ट्रोक इंजन और 2.5 लीटर की पेट्रोल टंकी फिट की गई है.