कासगंज: जनपद के सात डीलरों पर राशन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. मामले के जांच में दोषी पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. सभी डीलरों ने ई-पॉस मशीन से राशन नहीं मिलने वाले उपभोक्ताओं को मैनुअल प्रॉक्सी से राशन दिया जाना दिखाया, जो वास्तव में लोगों को मिला ही नहीं है.
- शासन की नीति है कि अधिक से अधिक लोगों को राशन ई-पॉस मशीनों से वितरण किया जाए.
- जिन लोगों को राशन पॉस मशीनों से नहीं मिल पाता है, उनको मैनुअली प्रॉक्सी के माध्यम से दिया जाता है.
- डीलरों ने लोगों को राशन वितरण में नियमों का उल्लंघन किया था.
- पॉस मशीन से जिन लोगों को राशन नहीं मिल पाता, उन लोगों को प्रॉक्सी से अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण होता है.
- इन लोगों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति में राशन वितरण का कार्य किया.
पढ़ें:- हरदोई: राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी, पकड़ा गया सरकारी तेल और राशन