उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर डीलरों पर गिरी गाज, देना होगा जुर्माना - ration scam

यूपी के कासगंज में राशन वितरण में गड़बड़ी करने के आरोप में डीलरों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. डीलरों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति में राशन वितरण का कार्य किया.

योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी.

By

Published : Aug 31, 2019, 1:02 PM IST

कासगंज: जनपद के सात डीलरों पर राशन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. मामले के जांच में दोषी पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. सभी डीलरों ने ई-पॉस मशीन से राशन नहीं मिलने वाले उपभोक्ताओं को मैनुअल प्रॉक्सी से राशन दिया जाना दिखाया, जो वास्तव में लोगों को मिला ही नहीं है.

जानकारी देते योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी.
अपर जिलाधिकारी ने मामले में दी जानकारी-
  • शासन की नीति है कि अधिक से अधिक लोगों को राशन ई-पॉस मशीनों से वितरण किया जाए.
  • जिन लोगों को राशन पॉस मशीनों से नहीं मिल पाता है, उनको मैनुअली प्रॉक्सी के माध्यम से दिया जाता है.
  • डीलरों ने लोगों को राशन वितरण में नियमों का उल्लंघन किया था.
  • पॉस मशीन से जिन लोगों को राशन नहीं मिल पाता, उन लोगों को प्रॉक्सी से अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण होता है.
  • इन लोगों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति में राशन वितरण का कार्य किया.

पढ़ें:- हरदोई: राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी, पकड़ा गया सरकारी तेल और राशन

पहली बार गलती करने पर सातों राशन डीलरों पर कुल 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसमें चन्द्रभान सिंह रुस्तमपुर, मान सिंह ग्राम कुंडा, गीता देवी विजौरा सभी पतियाली ब्लॉक और ममता अजीतनगर, विजेंद्र सिंह मंडनपुर, राजबती खडिया पट्टी, राजेश कुमार सींगपुर सभी सिढ़पुरा ब्लॉक शामिल हैं.

यदि भविष्य में कोई दुकानदार दोबारा ऐसा करता है तो उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
-योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details