उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: जनपद के डॉक्टरों का पैनल गठित, फोन पर ले सकते हैं परामर्श

उत्तर प्रदेश के कासगंज में लॉकडाउन के दौरान गंभीर रोगियों को आपात स्थिति में डॉक्टरों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर निर्धारित किए गए हैं. वह मोबाइल नंबर पर फोन कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे.

kasganj district doctors.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव.

By

Published : Apr 30, 2020, 6:25 PM IST

कासगंज: लॉकडाउन के दौरान जिले में लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए गंभीर रोगियों को आपात स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श के लिए निजी डाक्टरों का एक नया पैनल तैयार किया गया है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान जिले में गंभीर रोगियों को आपात स्थिति में निजी डॉक्टरों की विशेष टीम से निर्धारित समय में फोन कर चिकित्सकीय परामर्श लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

डॉक्टरों से परामर्श के लिए नंबर और समय

डॉक्टरों के नाम मोबाइल नंबर समय
डॉ. राजकुमार माहेश्वरी 9837130842 13ः00 से 15ः00
डॉ. सुनील गुप्ता 9837279892 12ः00 से 14ः00
डॉ. एसपी बघेल 7302656771 11:00 से 13ः00
डॉ. स्पन्दन यादव 8449085007 14ः00ः से 16ः00
डॉ. नवीन गौड़ 9927228555 11:00 से 13ः00
डॉ. प्रवीन कुमार 9412657057 11:00 से 13ः00
डॉ. अनिल कुमार 9897690800 10ः00 से 12ः00
डॉ. अखिलेश चन्द्र गौड़ 9412305125 11:00 से 13ः00
डॉ. प्रवेश माहेश्वरी 9927475154 11:00 से 13ः00
डॉ. नरेश गुप्ता 9412520499 16ः00 से 18ः00
डॉ. संदीप गुप्ता 9412520499 9:30 से 11:30
डॉ. मयूरी गोविल 9719463111 11:00 से 13ः00
डॉ. पवन कुमार 9412657057 10ः00 से 13ः00

जिला चिकित्सालय कन्ट्रोल रूम नम्बर
इनके अलावा डॉ. हरीश मोबाइल नंबर 9012095999, डॉ. पीके श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 9719040047, डॉ. मारुति माहेश्वरी मोबाइल नंबर 8859293515 और डॉ. शिवम यादव मोबाइल नंबर 9454545108 या फिर जिला चिकित्सालय कन्ट्रोल रूम नम्बर 8445154808 से भी संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details