उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों में गड़बड़ी की मंशा रखने वाले लोग जिला छोड़ दें: डीएम

कासगंज में डीएम और एसपी ने होली और पंचायत चुनावों को लेकर बैठकें की. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. जिले में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं जिलाधिकारी ने अराजकतत्वों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए जिला छोड़ने की बात कही है.

पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू
पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू

By

Published : Mar 29, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 12:18 AM IST

कासगंज: जिले में डीएम और एसपी ने होली और पंचायत चुनावों को लेकर बैठकें की. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. जिले में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. इस दौरान जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिले में पंचायत चुनावों में गड़बड़ी की मंशा रखने वाले लोग जिला छोड़कर अभी चले जाएं.

जानकारी देते जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें:विरासत की राजनीति छोड़ सपा में शामिल हुईं जाहिदा सुल्तान

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

होली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. वहीं पंचायत चुनावों को लेकर भी प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसपी मनोज कुमार सोनकर ने जिले भर का दौरा करते हुए कई जगह बैठकें की. विभागों को त्योहारों पर साफ-सफाई रखने के साथ सहित अन्य निर्देश दिए.

1 अप्रैल से शुरू होगा वैक्सीनेशन

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग कोरोना का टीका लगवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना टीका लगवाने के मामले में गंजडुंडवारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा उदासीनता देखने को मिली है. आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के लोगों का भी वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है.

डीएम ने दिए निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के तेवर सख्त नजर आए. कासगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तारीखों की घोषणा हो चुकी है. तीसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता शुक्रवार से लागू हो गई.

2 मई को आएंगे नतीजे

कासगंज में तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 15 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है. वहीं 3 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएंगे और 7 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. 7 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.

Last Updated : Mar 31, 2021, 12:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details