कासगंज/उन्नाव/कानपुरः उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई शहरों में घने कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां अलग-अलग शहरों के सड़क हादसों में 3 लोगों की जान चली गई. इन हादसों में 8 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि यहां कासंगज, उन्नाव और कानपुर में घना कोहरा छाया रहा.
कासगंज सड़क हादसे में 2 की मौत
जनपद में दो अलग-अलग सड़क हादसों मेंएक किसान सहित 2 लोगों की जान चली गई. पहला सड़क हादसा सहावर कोतवाली क्षेत्र के ताली गांव का है. यहां घने कोहरे में एक किसान संदेश कुमार (33) बैलगाड़ी पर गन्ना लादकर न्योली शुगर मिल जा रहा था. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में संदेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा सड़क हादसा पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज अलीगंज मार्ग पर हुआ. इस हादसे में सिकंदरपुर वैश्य के गांव म्याऊ निवासी शमसाद (35) पिकअप वाहन में बकरियां लादकर नगला नैनसुख से मैनपुरी जा रहा था. शमसाद नगला रूई के बाजार के पास गाड़ी खड़ी कर उसका शीशा साफ कर रहा था. इस दौरान एक अज्ञात वाहन की टक्कर से शमसाद की मौत हो गई. पटयाली सीओ ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उन्नाव सड़क हादसे में 8 स्कूली बच्चे घायल, एक की मौत
जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर भीषण सड़क हादसा हो गया. पहला हादसा कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर भट्ठे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिटी मॉडल पब्लिक स्कूल पुरवा की वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन में सवार 8 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कोतवाली क्षेत्र के मौरावां मार्ग पर मिर्री चौराहा के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में थाना मौरावां के लोनियन खेड़ा निवासी तन्मय (32) की मौत हो गई. पुरवा सीओ दीपक सिंह ने बताया कि सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.