उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में लाठी से पीट-पीटकर हत्या - कासगंज पुलिस

कासगंज में जमीन विवाद के चलते दबंगों ने एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Mar 20, 2021, 6:12 PM IST

कासगंज: जिले के कासगंज में जमीन विवाद में हुई हत्या ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए. कासगंज में दबंगों ने जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जानकारी देती पुलिस
यह भी पढ़ें:कासगंज में झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस


पीट-पीटकर ली जान

पूरा मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला तिदरी कल्याणपुर का है. जहां जमीन विवाद के चलते सुबह शौच के लिए जाते समय दबंगों ने 52 वर्षीय रामविलास नाम के व्यक्ति की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस कर रही जांच

नगला तिदरी के रहने वाले मृतक रामविलास के पुत्र श्याम की मानें तो उनके पिता रामविलास का गांव के ही देवदत्त व उसके परिवार से जमीन विवाद चल रहा है. इसी के चलते रामविलास जब शनिवार सुबह शौच के लिए गये थे, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे देवदत्त के पुत्र राजू, गुल्ले, मुकेश, नैना व उनके साथी विपिन ने रामविलास को घेर लिया और लाठी डंडों से उसे पीटने लगे. जिससे रामविलास गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने घायल रामविलास को कासगंज सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के पुत्र श्याम की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details