उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में अनियंत्रित ट्रक ने ईंट-भट्टा मालिक को रौंदा, मौत - road accident news

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने ईंट-भट्टा मालिक को रौंद दिया. आनन-फानन में ईंट-भट्टा मालिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 1, 2020, 6:30 AM IST

कासगंज:सहावरथाना क्षेत्र स्थित गांव खुदाताल निवासी एक ईंट-भट्टा मालिक को सहावर-एटा मार्ग पर सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. थाना सहावर पुलिस ने घटना के बाद पीछा कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर ईंट-भट्टा मालिक की मौत.

सहावर थाना क्षेत्र के गांव खुदाताल निवासी ईंट-भट्टा मालीक दिनेश पुत्र हंसराज शनिवार शाम 7 बजे सहावर-एटा मार्ग पर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक उसे रौंदते हुए पार कर गया. घटना में ईंट-भट्टा मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details