उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: खेत में पानी लगाकर घर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या - Kasganj person Murder

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Sep 6, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 1:29 PM IST

12:04 September 06

कासगंज में किसान की गोली मारकर हत्या, खेत में पानी लगाकर लौट रहा था घर

जानकारी देते SP एसमूर्ति

कासगंज:जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (person Murder in Kasganj) कर दी गई. मृतक खेत में पानी लगाकर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे विपक्षी लोगों ने तमंचे से व्यक्ति को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.

यूपी के कासगंज में खेत से पानी लगाकर अपने घर लौट रहे व्यक्ति पर रास्ते में कुछ लोगों ने कट्टे से गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत (person Murder in Kasganj) हो गई. यह मामला जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम ढूंढरा का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच मे जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढें-गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

पुलिस के मुताबिक, मृतक सुरेंद्र पुत्र प्यारेलाल अपने खेत से पानी लगाकर घर की तरफ लौट रहा था, तभी रास्ते में टावर के पास पहले से घात लगाए बैठे भूपेंद्र, हंसराज ने गोली मार दी. इससे सुरेंद्र की मौत (person Murder in Kasganj) हो गई. बताया जा रहा है कि इन दो पक्षों की आपसी रंजिश काफी पुराने समय से चल रही थी. घटनास्थल से साक्ष्य संकलन डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा कर लिया गया है. घटनास्थल पर एसपी सहित तमाम फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

पढें-शाहजहांपुर के बुजुर्ग की कागजों में मौत, जिंदा होने पर भी नहीं मिल पा रही कोई आर्थिक मदद

Last Updated : Sep 6, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details