उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज : ट्रक ने एक को रौंदा, मौके पर ही मौत - biker dead on spot

कासगंज में एक बाइक सवार की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. घटना के बाद देर से पहुंची पुलिस से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया. एसडीएम सदर और सीओ सिटी के मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों को ने जाम खत्म किया.

ट्रक ने एक को रौंदा

By

Published : Mar 12, 2019, 5:58 AM IST

कासगंज :जिले में ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शहर के इस्माइलपुर रोड निवासी चाहत पुत्र यासीन के रुप में की गई. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि घटना के लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

कासगंज : ट्रक से कुचलकर एक की मौत

कासगंज शहर के मथुरा-बरेली मार्ग पर बस स्टैंड के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक चालक ट्रक के निचे आ गया. ट्रक के निचे आने से बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस बल मौके पर सुचना के करीब आधे घंटे बाद पहुंचा. जिससे मृतक के परिजनों और गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया और सड़क पर शव रखकर तकरीबन एक घंटे तक बैठे रहे. मामले की जानकारी पाकर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details