उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बिजली के तार को लेकर हुए विवाद में एक की मौत, कई घायल

यूपी के कासगंज में बिजली के तार को लेकर हुए दो पक्षों के झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है.

etv bharat
मृतक के परिजन

By

Published : Jan 5, 2020, 7:11 PM IST

कासगंज :जनपद में बिजली के तार को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत व कई लोग घायल हो गए. फिलहाल गांव में तनाव देखते हुए पीएसी बल की तैनाती कर दी गई है. इस मामले में छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

घटना स्थल का मुआयना करती पुलिस.

विवाद में गई जान

  • मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कनेसर नगला डलू का है.
  • एक दिन पूर्व बिजली के तार डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.
  • इस हादसे में एक व्यक्ति राजेश चौहान की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
  • मृतक के छोटे भाई महेश ने पटियाली कोतवाली में तहरीर दी.
  • घटना की सूचना पाते ही डीएम एवं एसपी भी मौके पर पहुंचे.

यह थी घटना
तहरीर के मुताबिक, शनिवार सुबह अखंड प्रताप खेत पर जा रहा था, तभी देवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, उमेश सिंह, रंजीत, अमन सिंह, जितेंद्र सिंह ने मारपीट की. झगड़े की सूचना पर भाई राजेश सिंह चौहान भी पहुंचा, जिसकी इस हादसे में मौत हो गई. वहीं मृतक के भाई का कहना है कि राजेश की मौत नाक में डंडा लगने से हुई है.

इसे भी पढ़ें - CAA हिंसा में मरने वालों के परिवार को आर्थिक सहायता दे सरकार: मायावती

इस पूरे मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर छह लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- सुशील घुले, एसपी कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details