कासगंज: जिले में रविवार देर रात टेंपो पलटने से एक शख्स की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गढ़का क्षेत्र की देर रात की घटना
टेंपो पलटने से एक की मौत, महिला घायल - कासगंज हादसा
कासगंज जिले में रविवार रात एक टेंपो पलटने से एक शख्स की मौत हो गई और एक महिला भी घायल हो गई.
मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गढ़का का है. यहां पटियाली निवासी राहत अली किराए के टेंपो से सहावर क्षेत्र के ग्राम खितौली गए थे. वापसी में उनका टेंपो ग्राम गढ़का के निकट पलट गया, इससे राहत अली और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. टेंपो पलटते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत अली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां रास्ते में उनकी की मौत हो गई.
पुलिस ने राहत अली की मौत की खबर की सूचना उसके घर वालों को दी. यह सूचना पहुंचे ही परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद आनन-फानन में सभी परिजन अस्पताल में पहुंच गए.