उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, 15 घायल - one died and 15 injured

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जिले के सिढ़पुरा रोड पर बोलेरो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई थी.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jun 13, 2020, 4:28 PM IST

कासगंज: जिले के गंजडुडवारा क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बोलेरो और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिढ़पुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जनपद के कोतवाली गंजडुडवारा क्षेत्र के सिढ़पुरा रोड पर सिकहरा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इसमें सड़क किनारे खड़े एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बोलेरो और बाइक पर सवार 15 लोग घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सिढ़पुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. यहां 8 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details