उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन की जीआरपी थानाध्यक्ष बनी छात्रा मीनू धनगर, परखी सुरक्षा व्यवस्था - छात्रा मीनू धनगर बनी एक दिन की जीआरपी थानाध्यक्ष

कासगंज जिले में एक दिन की जीआरपी थानाध्यक्ष बनी छात्रा मीनू धनगर ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया. साथ ही मेस में खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया.

एक दिन की जीआरपी थानाध्यक्ष बनी छात्रा मीनू धनगर.
एक दिन की जीआरपी थानाध्यक्ष बनी छात्रा मीनू धनगर.

By

Published : Nov 27, 2020, 5:03 PM IST

कासगंज: मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को छात्रा मीनू धनगर को एक दिन के लिए जीआरपी थानाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान छात्रा ने कासगंज रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जीआरपी थाने के कम्प्यूटर कक्ष, बैरक एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया. छात्रा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, जो मुझे यह अवसर मिला.

एक दिन की जीआरपी थानाध्यक्ष बनी छात्रा ने सबसे पहले थाने में बने मंदिर में दर्शन किया. उसके बाद मेस में बने खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई का निरीक्षण किया. छात्रा पुलिसकर्मियों के साथ कासगंज जंक्शन पहुंची. वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. छात्रा ने थाने में बैठकर यात्रियों की समस्याओं को भी सुना.

इस दौरान मीनू ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की सराहना भी की. छात्रा ने बताया कि एक दिन के लिए जीआरपी थानाध्यक्ष बनने का मौका मिले, जिससे जीआरपी के कामकाज को नजदीक से देखा. थानाध्यक्ष बनने के बाद जीआरपी के कामकाज का निरीक्षण किया. इस दौरान सब कुछ सही मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details