कासगंज: जनपद में खेत पर फसल की निगरानी कर रहे किसान की रात में ईंट से सिर कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
कासगंज के गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम नगला चिना में अपने खेत पर सो रहे 70 वर्षीय कालीचरण पुत्र वेदराम की अज्ञात बदमाशों ने ईंट से सर कुचलकर हत्या कर दी. सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ से गुजरे तब उन्होंने किसान को मृत पाया. ग्रामीणों ने घटना कि जानकारी परिजनों को दी. किसान खेत पर फसल की निगरानी करने गया था.
परिजनों को कालीचरण का शरीर खून में लथपथ चारपाई पर पड़ा मिला. तत्काल घटना की जानकारी गंजडुंडवारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अनूप कुमार भारती ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार 70 वर्षीय कालीचरण कई वर्षों से अपने खेत पर ही सोते थे.
यह भी पढ़े-शादी में भीम आर्मी का गाना बजाने पर बवाल, खूनी संघर्ष में कई लोग घायल
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि सुबह किसान की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी सर्विलांस सहित तीन टीमों का गठन किया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत