कासगंजः जिले में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया. वहीं, इस मामले की शिकायत करने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कार सवार लोगों ने मारपीट कर दी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने और मारपीट करने का अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. यह पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है.
भारतीय किसान यूनियन भारत के एक व्हाट्सएप ग्रुप में डॉक्टर शैलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो डाल दिया. इसके बाद मामला बीजेपी कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया. थोड़ी ही देर में कई बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर पटियाली कोतवाली में मामले की शिकायत लेकर जा रहे थे. तभी पटियाली चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन की ईको कार में सवार कुछ लोगों की बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ नोंक-झोंक हो गयी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी.