उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर

कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी. वहीं भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मामले की शिकायत करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई भी कर दी.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 23, 2022, 8:03 PM IST

कासगंजः जिले में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया. वहीं, इस मामले की शिकायत करने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कार सवार लोगों ने मारपीट कर दी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने और मारपीट करने का अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. यह पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है.

मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह चौहान.

भारतीय किसान यूनियन भारत के एक व्हाट्सएप ग्रुप में डॉक्टर शैलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो डाल दिया. इसके बाद मामला बीजेपी कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया. थोड़ी ही देर में कई बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर पटियाली कोतवाली में मामले की शिकायत लेकर जा रहे थे. तभी पटियाली चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन की ईको कार में सवार कुछ लोगों की बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ नोंक-झोंक हो गयी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी.

पढ़ेंः योगी मंत्रिमंडल में इस बार कौन होगा मुस्लिम मंत्री?

फिलहाल इस पूरे मामले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमन चौहान और भाजयुमो ब्रज प्रांत मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह चौहान ने व्हाट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री योगी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले डॉक्टर शैलेश और भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरुमल सिंह यादव के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details