कासगंज: अधिक रेट पर सामान बेचने वाले 3 दुकानदारों को नोटिस - कासगंज में कालाबाजारी
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा लोगों को जरूरी सामानों की होम डिलीवरी चिन्हित दुकानदारों द्वारा कराई जा रही है. लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं, जो दुकान पर ही सामान अधिक दामों पर बेचकर मुनाफ कमा रहे हैं. कासगंज जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यापारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.
कासगंज : लॉकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थों की दिक्कत न होने पाए, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित दुकानदारों को अनुमति पास जारी किया गया है. प्रशासन द्वारा दुकानदारों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि ग्राहक घर बैठे फोन कर जरूरी सामान मंगा सकें. लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो होम डिलीवरी के बजाय दुकान से ही मनमानी कीमत पर सामान बेच रहे हैं. कासगंज के नदरई गेट इलाके में एक दुकानदार 100 रूपये किलो की बजाय 120 रूपये के हिसाब से कुट्टू का आटा बेचता पाया गया. इसके अलावा दो अन्य दुकानदार भी अधिक दाम पर सामान बेच रहे थे. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा जांच कर ऐसे सभी दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम सदर ललित कुमार ने बताया कि जनपद के तीन दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को सामान्य खाद्य पदार्थों की एक रेट लिस्ट दुकान के बाहर लगाने के आदेश दिए गए हैं. इसके बावजूद अगर व्यापारी ओवर रेटिंग कर सामान बेचते पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि जिला और तहसील स्तर पर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है, ग्राहक मनमानी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.