कासगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने इज्जत नगर डीआरएम के साथ मिलकर कासगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा वार्षिक निरीक्षण है. हमें मंडल के किसी भी एक सेक्सन का वार्षिक निरीक्षण करना होता है, जिसके लिए हमने कासगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया है.
इस दौरान महाप्रबंधक को व्यापार मंडल, जिला कांग्रेस कमेटी, जैन समाज के अलावा कई संगठनों ने ज्ञापन देकर कासगंज स्टेशन पर सुविधायें बढ़ाने और यहां से कानपुर-लखनऊ जगहों तक ट्रेनों की संख्या बढाने की मांग रखी. निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय रेलवे के सिस्टम के अनुसार पूरे भारत को 68 मंडलों में बांटा गया है. सभी मंडलों में पड़ने वाले ट्रैक को चार से पांच भागों में बांट दिया जाता है. उनमें से हर साल किसी भी एक ट्रैक का निरीक्षण किया जाता है.