उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया कासगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने ट्रैक पर गाड़ी को करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया. उन्होंने बताया कि गाड़ी की राइडिंग अच्छी रही और यहां पर स्टाफ भी सतर्क है.

etv bharat
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया कासगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.

By

Published : Dec 21, 2019, 4:46 AM IST

कासगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने इज्जत नगर डीआरएम के साथ मिलकर कासगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा वार्षिक निरीक्षण है. हमें मंडल के किसी भी एक सेक्सन का वार्षिक निरीक्षण करना होता है, जिसके लिए हमने कासगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया है.

जानकारी देते पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल.

इस दौरान महाप्रबंधक को व्यापार मंडल, जिला कांग्रेस कमेटी, जैन समाज के अलावा कई संगठनों ने ज्ञापन देकर कासगंज स्टेशन पर सुविधायें बढ़ाने और यहां से कानपुर-लखनऊ जगहों तक ट्रेनों की संख्या बढाने की मांग रखी. निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय रेलवे के सिस्टम के अनुसार पूरे भारत को 68 मंडलों में बांटा गया है. सभी मंडलों में पड़ने वाले ट्रैक को चार से पांच भागों में बांट दिया जाता है. उनमें से हर साल किसी भी एक ट्रैक का निरीक्षण किया जाता है.

इस साल इज्जत नगर मंडल के फर्रुखाबाद से कासगंज सेक्शन को निरीक्षण किया गया. ऐसे निरीक्षण को वार्षिक निरीक्षण बोलते हैं, इसमें ट्रैक ब्रिज लेवल और क्रॉसिंग सिग्नल के केबिन आदि का निरीक्षण किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- हापुड़ः नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

निरीक्षण के दौरान हमने ट्रैक पर गाड़ी को करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया. इस दौरान राइडिंग अच्छी रही और स्टाफ भी सतर्क है. कासगंज शहर में ही सहावर गेट पर रेलवे की 310 नंबर क्रॉसिंग पर पुल बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि यहां इतनी जगह नहीं है कि एक ओवर ब्रिज बनाया जा सके. कासगंज से कानपुर होते हुए लखनऊ और कासगंज से बरेली मार्ग पर कम ट्रेन चलने पर उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि यहां से कुछ और ट्रेन शुरू कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details