कासगंज: जिले में सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती के दाहिने हाथ कहे जाने वाले नवाब को कासगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में एसटीएफ की पांच और एसओजी सहित 12 टीमें लगी हुई हैं. इस गिरफ्तारी की जानकारी कासगंज एसपी मनोज सोनकर ने दी.
जानकारी देते एसपी मनोज कुमार. एसपी ने दी जानकारी
कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एसओजी और एसटीएफ की टीम ने ग्राम स्योंड़ी से मुख्य आरोपी मोती के मौसी के लड़के नवाब पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त भाला भी पुलिस ने बरामद किया है.
क्या था मामला
दरअसल 9 फरवरी को शराब तस्करों ने कासगंज जनपद के सिढ़पुरा कोतवाली के दरोगा अजय पाल और सिपाही देवेंद्र को जमकर पीटा था. इतना ही नहीं सिपाही देवेंद्र को भाले से मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद से एडीजी अजय आनंद ने एसटीएफ सहित 12 टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.