कासगंज: जिले में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफ़ीज़ गांधी ने कासगंज में वर्षों से जर्जर पड़ी सड़कों के न बनने को लेकर विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला.आज उन्होंने 8 वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क के गड्ढों में धान के पौधों की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से सड़क के निर्माण की मांग की
8 सालों से जर्जर पड़ी सड़क के गड्ढों में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रोपे धान के पौधे - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफ़ीज़ गांधी
मार्ग अत्यंत जर्जर होने से अक्सर सड़क पर बने गड्ढों में फंस कर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. आज मंगलवार इसी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफ़ीज़ गांधी ने अपने साथियों के साथ सड़क पर बने गड्ढों में पानी डालकर धान के पौधों की रोपाई करते हुए कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे प्रशासन को जगाने का काम किया.
कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र का भरगैन-दरियावगंज मार्ग विगत 8 वर्षों से जर्जर हालत में है. किसी जन प्रतिनिधि एंव प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी के बावजूद इस सड़क के निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.भरगैन नगर पंचायत सहित लगभग दो दर्जन गांव के लोग इस मार्ग से होकर दरियावगंज होते हुए पटियाली और कासगंज जाते हैं.
मार्ग अत्यंत जर्जर होने से अक्सर सड़क पर बने गड्ढों में फंस कर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. आज मंगलवार इसी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफ़ीज़ गांधी ने अपने साथियों के साथ सड़क पर बने गड्ढों में पानी डालकर धान के पौधों की रोपाई करते हुए कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे प्रशासन को जगाने का काम किया.
अब्दुल हफ़ीज़ गांधी ने कहा कि, प्रशासन जल्द इस सड़क का निर्माण नहीं कराता है तो और भी कई जर्जर मार्गों का पता लगा कर उन मार्गों पर भी धान के पौधों की रोपाई की जाएगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत