उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, बराबर का रहा आखिरी मुकाबला - राष्ट्रीय स्तरीय दंगल प्रतियोगिता

कासगंज जिले में स्वर्गीय पहलवान बाबूलाल की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जहां पहलवानों को लेकर जनता में आकर्षण रहा, वहीं दंगल में अन्तिम मुकाबला पहलवानों के बीच बराबर का रहा.

दंगल प्रेमियों को रोमांचित करने वाला मुकाबला.

By

Published : Oct 22, 2019, 9:55 PM IST

कासगंज: शहर के प्रभु पार्क में स्वर्गीय पहलवान बाबूलाल की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान देश के नामी पहलवानों ने भाग लिया. वहीं प्रतियोगिता के दूसरे दिन लगभग 100 पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाए, जिसमें भारत केसरी, प्रदेश केसरी और जिला केसरी खिताब के लिए हुए मुकाबले मुख्य रहे.

दंगल प्रेमियों को रोमांचित करने वाला मुकाबला.

दर्शकों में बना रहा रोमांच
प्रभु पार्क में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों को लेकर जनता में आकर्षण था. वहीं जिला केसरी खिताब बृजेश यादव कासगंज और जाकिर पहलवान सहावर के मध्य हुआ. मुकाबला दंगल प्रेमियों को रोमांचित करने वाला था.

इसे भी पढ़ें-आगरा: दंगल मूवी से हौसले हुए बुंलद, महिला रेसलर भी लाएंगी ओलंपिक में मेडल!

आखिरी मुकाबला बराबर का रहा
वहीं प्रदेश केसरी की कुश्ती अलीगढ़ के सचिन और मथुरा के हरिओम के बीच हुई, जो 51 हजार की थी. वहीं दंगल में अन्तिम मुकाबला भारत केसरी हरकेश पहलवान हाथरस और वरुण पहलवान दिल्ली के बीच 1 लाख 20 हजार की हुई जो बराबर रहा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details