कासगंज: जिले में यूपी दिवस पर मिशन शक्ति अभियान से सम्बंधित कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह राजू भैया और अलीगढ़ के नवागत मण्डलायुक्त गौरव दयाल थे.
कासगंज के बारह पत्थर मैदान में यूपी दिवस समारोह पर कई कार्यक्रम हुए. मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सम्मान से जुड़े कार्यक्रम हुए. इसमें मेधावी एवं उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली कन्याओं को पुरस्कृत किया गया. नवागत मंडलायुक्त गौरव दयाल, सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने मेधावी कन्याओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.