कासगंज:प्रदेश भर की सरकारी गौशालाओं में गायों के लिए हरे चारे का अभाव देखने को मिलता है. गायों को खाने के लिये पर्याप्त मात्रा में हरा चारा नहीं मिल पाता है. यूपी के कासगंज में अब गौशालाओं में गायों को हरे चारे से महरूम नहीं होना पड़ेगा. ईटीवी भारत की खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया है और जिले भर की 14 गौशालाओं में विशेष प्रकार की नेपियर घास लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि ईटीवी भारत ने अपनी खबर में नेपिरयर घास से संबंधित जानकारी दी थी, जो प्रशासन के मन को भा गई. इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने ईटीवी भारत से बात की.
कासगंज के मुख्य विकास तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जिले के सभी 14 गौशालाओं में खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा नेपियर घास लगवाई जा रही है. जिसमें सिढ़पुरा ब्लॉक की पिथनपुर गौशाला में 20 बीघे में नेपियर घास लगाई जा चुकी है. अभी 30 बीघे में घास लगना बाकी है. इस तरह पिथनपुर गौशाला में 50 बीघे में नेपियर घास लगाई जाएगी.