कासगंज: पूरे देश में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है तो वहीं कासगंज जनपद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है. यहां गणेश चतुर्थी को लेकर मुस्लिमों ने अपने ताजिया का मार्ग ही बदल दिया है.
कासगंज: मुस्लिमों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल, गणेश चतुर्थी के लिए बदला ताजिए का मार्ग - kasganj news
उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणेश चतुर्थी में कोई खलल न पड़े इसके लिए मुस्लिमों ने अपने ताजिया का मार्ग ही बदल दिया है. मुस्लिम कमेटी के इस फैसले की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है.
मुस्लिमों ने एकता की मिसाल कायम की.
मुस्लिमों ने बदला ताजिया का मार्ग
- जिले के गंजडुंडवारा कस्बे में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम एक साथ मनाए जा रहे हैं.
- मोहल्ला मूलचंद से होते हुए प्रतिवर्ष ताजिया निकलते हैं.
- इस बार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम एक साथ पड़े हैं.
- मोहल्ले में एक मंदिर है जहां गणेश चतुर्थी को लेकर कार्यक्रम चल रहे हैं और सजावट के लिए झालरें लगी हुई हैं.
- ताजिया कमेटी के अध्यक्ष इशरत अली ने गणेश चतुर्थी में कोई खलल न पड़े इसके लिए ताजिए का मार्ग बदल दिया है.
- मुस्लिम कमेटी के इस फैसले की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है.