कासगंजः जिले में मुस्लिम युवक के बीजेपी का बूथ अध्यक्ष बनने पर मंगलवार को उसके चाचा पर सपा नेता ने समर्थकों के साथ हमला कर दिया. आरोप है कि सपा नेता और उसके समर्थकों ने कई राउंड फायरिंग की और चाचा को पीटा.फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि सपा नेता युवक के बीजेपी ज्वाइन करने से नाराज है, इसी के चलते उसने हमला किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हाल में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष का पद एहसान अली ने ज्वाइन किया है. उनके चाचा जब्बार का आरोप है कि सपा नेता अहमद नफीस उर्फ कालिया को यह अच्छा नहीं लगा. इसी के चलते उसने हमारे साथ मारपीट और कई राउंड फायरिंग की. जब्बार के मुताबिक आरोपी अहमद नफीस उर्फ कालिया वर्तमान में नगर पंचायत भरगैन की चेयरमैन का पति है. उनके भतीजे ने बीजेपी ज्वाइन की तो आरोपी को अच्छा नहीं लगा और वह पार्टी छोड़ने का दबाव बनाने लगा.
पीड़ितों ने यह आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि हम काले खां बाबा की मजार के पास बैठे हुए थे कि तभी दबंग सपा नेता अहमद नफीस कालिया अपने साथियों के साथ आ गया और मुझ पर रिवाल्वर से फायर कर दिया. इसके बाद मुझे बंदूक की बटों से पीटा. इससे मुझे चोटें भी आईं. इसके बाद कई राउंड फायरिंग भी हुई. फायरिंग की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई.
इस बारे में सपा नेता अहमद नफीस कालिया के बेटे अहमद हुसैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को जानबूझकर राजनीति से जोड़ा जा रहा है जबकि ऐसी कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि फायरिंग दूसरे पक्ष की ओर से की गई. इसकी सूचना पुलिस को दोपहर में ही दे दी गई थी. हालांकि पुलिस इस मामले को दो पक्षों की मारपीट कह रही है.
इस बारे में पटियाली सीओ आरके तिवारी का कहना है कि नगर पंचायत भरगैन के पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस ने जब्बार नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में नीलकंठेश्वर मंदिर निर्माण को लेकर बवाल, आप नेता के पहुंचने पर हो गई मारपीट