कासगंज: जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि सोते समय विवाहिता की ससुरालियों ने हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतका के पिता ने थाने में तहरीर दी है.
कासगंज: विवाहिता की हत्या कर ससुराली जन फरार, केस दर्ज - कासगंज समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न करने के बाद विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पांच नामजदों के खिलाफ सोरों कोतवाली में तहरीर दी है.
शशिकला के पिता मेहताब सिंह पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी नगला गोसा थाना एका जनपद फिरोजाबाद द्वारा सोरों थाने में तहरीर दी गई है. इसमें बताया गया है कि उसकी पुत्री शशिकला की शादी सुरेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज के साथ हुई थी. पति सुरेंद्र और उसके परिवारीजन ससुर फूल सिंह, सास सुषमा देवी, देवर गीतम सिंह एवं देवरानी अनीता मेरी पुत्री शशिकला का उत्पीड़न एवं मारपीट करते थे.
मृतका के पिता ने आरोप लगया है कि बीती रात उक्त लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी है. वही मौके पर पहुंचे कासगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.