कासगंज: मामला जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अभयपुरा का है. जहां दवा खरीदकर साइकिल से वापस गांव लौट रही मां-बेटी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही साइकिल सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई.
कासगंज: साइकिल सवार मां-बेटी को ट्रैक्टर ने रौंदा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - सड़क हादसे में मां और बेटी की मौत
यूपी के कासगंज जिले के अमापुर थाना क्षेत्र में साइकिल सवार मां-बेटी को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही मां-बेटी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने एटा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. मृतका के परिजनों ने पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही तीन लोगों पर ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं सड़क जाम की सूचना के बाद घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. किसी तरह परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया.
परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते चालक यशवीर ने टक्कर मारकर मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मां बेटी की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही जाम लगा दिया.