कासगंजः जिले के पटियाली क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक चला रही एक फर्जी महिला डॉक्टर ने प्रसूता और उसके बच्चे की जान ले ली. जानकारी होने पर डिप्टी सीएमओ ने फर्जी क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस अवैध क्लीनिक को सील किया जा चुका है. बावजूद इसके यह क्लीनिक चल रहा था.
मामला कासगंज जनपद के पटियाली का है, जहां फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू काफी समय से अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर रही थी. दरियावगंज निवासी 22 वर्षीय प्रसूता सन्ध्या पत्नी अमरदीप फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू के अवैध रूप से घर में चलाए जा रहे क्लीनिक में चेकअप कराने पहुंची थी, जिसके बाद फर्जी महिला डॉक्टर मीरा साहू ने प्रसूता को डिलीवरी का समय बताते हुए सकुशल डिलीवरी का भरोसा दिया, लेकिन डिलीवरी के समय बच्चे की मौत हो गई.