कासगंज: जानवरों को चारा डालने गई एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पटियाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की जानवरों को चारा डालने गई. गांव के ही एक युवक पर लड़की ने उसे जबरन खींचने का प्रयास करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
कासगंज: जानवरों को चारा डालने गई नाबालिग से छेड़छाड़ - कासगंज में नाबालिग से छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक नाबालिग लड़की से गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ का प्रयास किया. लड़की की मां का आरोप है कि आरोपी युवक ने फोन पर इसकी जानकारी पुलिस को न देने की धमकी दी है. वहीं पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नाबालिग से छेड़छाड़.
फोन पर मिली दोबारा धमकी
- पटियाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग जानवरों को चारा डालने गई थी.
- इसी बीच गांव के एक युवक ने जबरन उसको खींचकर ले जाने का प्रयास किया.
- नाबालिग ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
- लड़की की मां का आरोप है कि युवक उनके साथ भी झगड़ा करने लगा.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश ने शाह पर कसा तंज, 'एक बाबा कम थे जो दूसरे बाबा प्रवचन देने आ गए'
- युवक ने लड़की की बुआ का हाथ मरोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.
- बाद में युवक ने फोन पर धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो एक-एक को देख लूंगा और लड़की को उठाकर ले जाऊंगा.
- पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.