उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज में मनरेगा के तहत 293 स्थानों पर कराया जा रहा कार्य, मजदूरों को मिला रोजगार

By

Published : Apr 30, 2020, 6:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में सरकार के निर्देशानुसार गांव में मनरेगा कार्य शुरू करा दिया गया है, जिससे ग्रामीण काम करके रोजी-रोटी कमा सकें. वहीं काम के समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने को कहा गया है.

मनरेगा कार्य
ग्रामीणों के लिए मनरेगा कार्य शुरू किया जा रहा है.

कासगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगे लाॅकडाउन के कारण ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के लिये जनपद के गांव-गांव में मनरेगा कार्य शुरू करा दिए गए हैं, जिससे ग्रामीण मजदूर अपने गांव में ही मेहनत करके रोजी-रोटी कमाकर परिवार का भरणपोषण कर सकें.

मनरेगा कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है.

गांवों में शुरू हुआ मनरेगा कार्य
जिले के समस्त विकास खण्डों के 293 स्थानों पर मनरेगा कार्य चल रहे हैं, जिसमें गांव के अलावा जो प्रवासी मजदूर विधिवत जांच और क्वारेंटाइन अवधि के बाद आएंगे ऐसे इच्छुक मजदूरों को भी जाॅब कार्ड बनवाकर काम में लगाया जाएगा.

समस्त ग्रामीण स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु मनरेगा कार्य कराते समय ग्रामवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन कराएं. सभी मजदूर मास्क या गमछा का अवश्य इस्तेमाल करें. मनरेगा के अंतर्गत गांवों के संपर्क मार्ग, तालाब खुदाई, गूलों की सफाई सहित शासन द्वारा स्वीकृत समस्त कार्य कराये जा रहे हैं.
तेज प्रताप मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी

मनरेगा कार्य कर रहे जाॅब कार्ड धारक श्रमिकों को सामान्यत कार्य समाप्ति के बाद निर्धारित मजदूरी 201रुपये प्रतिदिन की दर से ऑनलाइन उनके बैंक खातों में भुगतान कर दी जाएगी.
अजय कुमार, डीसी मनरेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details