उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLA Abbas Ansari की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई कोर्ट में हुई पेशी - MLA Abbas Ansari case update

मंगलवार को कासगंज जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) की वर्चुअली सीबीआई कोर्ट लखनऊ में पेशी हुई. 15 फरवरी को ही अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जिला जेल लाया गया था.

Etv Bharat
Mla abbas ansari

By

Published : Mar 1, 2023, 6:34 AM IST

कासगंजःजिला कारागार में बंद अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) की मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई. इसको लेकर जेल प्रशासन ने सुबह से ही तैयारियां पूरी कर ली थीं. सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अब्बास अंसारी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.

बता दें कि 15 फरवरी को माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज के पचलाना स्थित जिला जेल लाया गया था. अब्बास अंसारी को जेल में एक अलग बैरक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. इसी जेल में माफिया डॉन बृजेश सिंह और धनन्जय सिंह का मुख्य शूटर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह भी बंद है. बता दें कि मुख्तार अंसारी और माफिया ब्रजेश सिंह और धनन्जय सिंह आपस मे जानी दुश्मन हैं.

कौन है कुंटू सिंहःदरअसल आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव का रहने वाला माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पुत्र रूद्र प्रताप सिंह डी-11 गैंग का संचालन करता था. सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या सहित उसके खिलाफ 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. कुंटू सिंह लंबे समय से जेल में है. साल 2013 में उस पर गैंगेस्टर भी लगाया गया था. लखनऊ में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में भी कुंटू सिंह का नाम था.

हाल ही में अब्बास के भाई उमर ने कासगंज जेल में पहले से बंद इसी कुंटू सिंह द्वारा अब्बास की हत्या करवाने की आशंका जाहिर की थी और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जेल बदलने की गुहार लगाई थी. इसके बाद से जेल परिसर में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है.

सुरक्षा कारणों के चलते वर्चुअल पेशीःकासगंज जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार अब्बास को सीबीआई कोर्ट लखनऊ ने तलब किया था. अब्बास अंसारी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाना था. सुरक्षा कारणों के चलते लखनऊ जाने का कार्यक्रम कैंसिल कर कासगंज जिला जेल में ही अब्बास अंसारी की दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई.

ये भी पढ़ेंःUmesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details