उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिस कासगंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कृति सक्सेना ने अपने नाम किया खिताब - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एमआर डिग्री कॉलेज में मिस कासगंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कृति सक्सेना ने खिताब अपने नाम किया.

etv bharat
मिस कासगंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

By

Published : Jan 11, 2020, 4:22 PM IST

कासगंज: इनरव्हील क्लब ऑफ कासगंज की तरफ से शहर के एमआर डिग्री कॉलेज में शनिवार को मिस कासगंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 22 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया. मिस कासगंज प्रतियोगिता का खिताब कृति सक्सेना ने अपने नाम किया. इसके अलावा अन्य प्रतिभागी फर्स्ट और सेकंड रनर अप ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भले ही हमने इस प्रतियोगिता को न जीता हो, लेकिन यहां से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में दर्शक दीर्घा में शहर के लोग मौजूद रहे.

मिस कासगंज प्रतियोगिता का आयोजन.

कासगंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मिस कासगंज प्रतियोगिता के पहले राउंड में सभी 22 प्रतिभागियों ने अपने-अपने डांस परफॉर्मेंस दिए. डांस परफॉर्मेंस के आधार पर जज ने पहले राउंड के स्कोर्स निर्धारित किए. उसके बाद दूसरे राउंड में प्रतिभागियों को रैंप पर कैटवॉक करते हुए वेस्टर्न ड्रेस के साथ खुद को परफॉर्म किया. यहां सभी प्रतिभागियों ने अपने अलग-अलग अदाओं और अंदाज के साथ ऑडियंस का दिल जीत लिया. तीसरे राउंड में निर्णायक मंडल की ओर से सवाल का जवाब प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतियोगियों को देना था. इस राउंड में सवालों का जवाब जिसने जितनी साफगोई और आत्मविश्वास के साथ दिया, उसे उतने नंबर मिले.

वहीं फाइनल और अंतिम राउंड में प्रतियोगियों के परफॉर्मेंस के आधार पर कासगंज की टॉप 5 प्रतिभागी चुनी गईं. इन प्रतिभाओं के अंतिम दौर में एक सवाल का जवाब पूछा गया. जिसके बाद निर्णायक मंडल की घोषणा में प्रत्येक राउंड में सर्वाधिक स्कोर करने वाली युवती कृति सक्सेना को मिस कासगंज का खिताब दिया गया. वहीं दूसरे स्थान पर कासगंज की कल्पना शर्मा रहीं तो तीसरे स्थान पर सेजल पल्तानी ने बाजी मारी. इसके बाद अलग-अलग सात टाइटल्स के खिताब भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details