कासगंजः जिले में मकान की नींव भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. वहीं एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मार-पीट की. दबंगों ने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला के हाथ तोड़ दिए. वहीं महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला करन बाऊरी का है. यहां मकान की नींव भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने श्यामा देवी के घर में घुसकर पूरे परिवार को जमकर पीटा. इससे श्यामा देवी के दोनों हाथों में फैक्चर हो गया. इसके बाद श्यामा देवी के बेटे ने दबंगों के खिलाफ पटियाली कोतवाली में तहरीर दी.