उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: मकान की नींव खोदने को लेकर विवाद, दबंगों ने की घर में घुसकर पिटाई - patiali kotwali area

यूपी के कासगंज में मकान की नींव भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार को जमकर पीटा. बुजुर्ग महिला के हाथ तोड़ दिए.

kasganj news
दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग महिला.

By

Published : Jun 10, 2020, 2:56 PM IST

कासगंजः जिले में मकान की नींव भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. वहीं एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मार-पीट की. दबंगों ने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला के हाथ तोड़ दिए. वहीं महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बुजुर्ग महिला की पिटाई.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला करन बाऊरी का है. यहां मकान की नींव भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने श्यामा देवी के घर में घुसकर पूरे परिवार को जमकर पीटा. इससे श्यामा देवी के दोनों हाथों में फैक्चर हो गया. इसके बाद श्यामा देवी के बेटे ने दबंगों के खिलाफ पटियाली कोतवाली में तहरीर दी.

इसे भी पढ़ें-कासगंज: अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी नौकरी कर रही प्रिया हुई गिरफ्तार, FIR दर्ज

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया. साथ ही इस पूरे मामले में चार आरोपियों पर धारा 452, 324, 323, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details