कासगंज :जिले में कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. बाद में पकड़े जाने के डर से बदमाश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जांच-पड़ताल करने के लिए मौके पर फॉरेंसिंग और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है. घटना कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र के नगला बगिया की है.
बगिया नगला में पुलिस एक कुख्यात अपराधी व गैंगस्टर को पकड़ने गई थी. पुलिस को आता देख आरोपी आर्यन यदुवंशी उर्फ सोनू यादव पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम रुद्रपुर जिला एटा ने पुलिस पर फायरिंग की. चारों तरफ से खुद को पुलिस से घिरता देख आर्यन यदुवंशी ने स्वयं को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस बल के साथ पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि थाना सोरों पर आरोपी के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र आया था जिसमें कहा गया था कि आरोपी आर्यन यदुवंशी नगला बगिया में आकर आए दिन उत्पात मचाता है. आरोपी आए दिन लोगों को परेशान करता है. मामले की जांच करने और आरोपी से पूछताछ करने पुलिस टीम भेजी गई थी. लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने चारो तरफ से घेराबंदी की.
पकड़े जाने के डर से आरोपी ने खुद को गोली मार ली. छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी कुख्यात अपराधी व गैंगस्टर था. एसपी ने बताया कि आरोपी पर कई थानों में विभिन्न मामलों में डकैती सहित लगभग 17 मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है, जो मौका मुआयना कर रही है. पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
इसे पढ़ें- पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी: टैंकर के चैम्बर में छिपा रखा था 2 करोड़ रुपये का गांजा, 3 गिरफ्तार