उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचीं राज्यमंत्री गुलाबो देवी, जल्द न्याय का दिलाया भरोसा - kasganj hindi news

जिले में पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्री नगला में शनिवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी पहुंचीं. वह बारहवीं कक्षा के मृतक छात्र शिवम के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

ETV BHARAT
मृतक छात्र के परिवार से मिलीं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री .

By

Published : Jan 12, 2020, 5:39 AM IST

कासगंज: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी शनिवार को कासगंज के श्री नगला में मृतक शिवम के परिवार को सांत्वना देने पहुंची. विगत दिनों श्री नगला में युवक की हत्या किए जाने के बाद शव को पेड़ पर लटका दिया गया था. उसी मृतक के परिवार को सांत्वना देने राज्यमंत्री श्री नगला पहुंची थीं.

मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचीं राज्यमंत्री .

मृतक छात्र के परिवार से मिलीं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री
श्री नगला में जन्मदिन के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बारहवीं कक्षा के छात्र मृतक शिवम के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंची. इस दौरान गुलाबो देवी ने मृतक के पिता से बात करते हुए उन्हें संबल बंधाया और शासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. दरअसल शिवम की विगत दिनों अगवा कर हत्या कर दी गई थी और शव को आम के बाग में पेड़ पर लटका दिया गया था.

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी ने मृतक के घर से ही एसपी कासगंज सुशील कुमार घुले से फोन पर बात कर वारदात का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को पकड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि एसपी कासगंज ने आश्वासन दिया है कि उनकी टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details