कासगंज: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपने 3 साल पूरे कर लिए हैं, जिसकी उपलब्धियों को बताने के लिए सरकार के मंत्री और नेता जनता के बीच जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में वन व पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की 3 साल की उपलब्धियां बताई.
योगी सरकार के तीन साल को कासगंज के प्रभारी मंत्री ने बताया बेमिसाल
उत्तर प्रदेश के कासगंज में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने सरकार के तमाम विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही कोरोना वायरस पर सरकार के हर जिले में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना कराने की भी बात कही है.
भाजपा सरकार की 3 सालों में उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले चुनाव के समय हमने कहा था कि न गुंडाराज न भ्रष्टाचार. इन दोनों ही विकृतियों पर योगी जी ने कड़ा प्रहार किया है. इस मामले में बड़े से बड़े ब्यूरोक्रेट्स हों या राजनेता सभी पर कड़ी कार्रवाई की गई है. किसी को भी बख्शा नहीं गया है.
आइसोलेशन वार्ड की स्थापना
36 हजार करोड़ रुपये सरकार ने ऋण मोचन के रूप में सभी लाभार्थियों के खाते में भेजा, जिसमें कोई भी सरकारी कर्मचारी एक भी पैसा घूस के रूप में नहीं ले सका. किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा है. पीडीएस प्रणाली में सुधार हुआ है. ऐसी बहुत सारी उपलब्धियां हैं. कोरोना को मात देने को सरकार ने प्रत्येक जिले में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना भी की है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान- भाजपा सरकार में किसानों के आत्महत्या करने को लेकर प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह बेवजह की बात है. जो फैक्ट्रियां बेच दी गईं थी उनको फिर से चालू करने का काम योगी सरकार ने किया है.
इसे भी पढ़ें-कासगंज: कोरोना को लेकर लापरवाही, शिक्षकों को एक साथ दिया जा रहा था प्रशिक्षण