कासगंज:औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कासगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. वहीं प्रवासी मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्यों से पैदल आना जारी है. मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए प्राइवेट वाहनों से आने वाले लोगों को उतारकर रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपद में भेजा जा रहा है. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा से पैदल और प्राइवेट वाहनों से कासगंज पहुंचे. इन सभी मजदूरों को गोरहा नहर पुल से बस के माध्यम से गृह जनपद भेजा गया.
लॉकडाउन की वजह से देशभर में फैक्ट्री और कारखाने बंद हो गए हैं. इसके चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. साथ ही उनकी जमा पूंजी भी खर्च हो गई. इस वजह से प्रवासी कामगारों ने अपने घर जाना ही ठीक समझा. सभी मजदूर जरूरी सामान लेकर अपने घर के लिए पैदल ही निकल गए.