उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से कासगंज पहुंचे सैकड़ों प्रवासी मजदूर, बसों के जरिए भेजा गया गृह जनपद - घर लौट रहे प्रवासी मजदूर

यूपी में दूसरे राज्यों से सैकड़ों प्रवासी मजदूर कासगंज पहुंचे. इस दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद बसों के माध्यम से सभी को उनके गृह जनपद भेज दिया गया.

kasganj news
कासगंज से प्रवासी मजदूर बस से भेजे गए गृह जनपद

By

Published : May 17, 2020, 5:29 PM IST

कासगंज:औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कासगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. वहीं प्रवासी मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्यों से पैदल आना जारी है. मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए प्राइवेट वाहनों से आने वाले लोगों को उतारकर रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपद में भेजा जा रहा है. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा से पैदल और प्राइवेट वाहनों से कासगंज पहुंचे. इन सभी मजदूरों को गोरहा नहर पुल से बस के माध्यम से गृह जनपद भेजा गया.

लॉकडाउन की वजह से देशभर में फैक्ट्री और कारखाने बंद हो गए हैं. इसके चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. साथ ही उनकी जमा पूंजी भी खर्च हो गई. इस वजह से प्रवासी कामगारों ने अपने घर जाना ही ठीक समझा. सभी मजदूर जरूरी सामान लेकर अपने घर के लिए पैदल ही निकल गए.

दूसरे राज्यों से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर कासगंज पहुंचे. इस दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसपी सुशील घुले जनपद की सीमाओं पर लगातार भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल जाना.

दूसरे राज्यों से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर कासगंज पहुंचे. सभी मजदूरों को बस के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. इन सभी लोगों को एक बगीचे में रोककर खाने और पानी की व्यवस्था की गई थी.
-ओमप्रकाश, लेखपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details