कासगंजःलॉकडाउन के चलते दूसरे प्रांतों से श्रमिकों का अपने घरों के लिए लगातार पलायन हो रहा है. वहीं एक श्रमिक नोएडा से साइकिल पर पत्नी और तीन बच्चों सहित पूरा परिवार लेकर हरदोई के लिए निकल पड़ा. दो दिन साइकिल से यात्रा करने के बाद तीसरे दिन कासगंज पहुंचकर उसने रात्रि विश्राम किया. यहां ईटीवी भारत ने उस श्रमिक से उसकी यात्रा को लेकर विस्तार से बात की.
हरदोई के रहने वाले प्रेमचंद नोएडा के सेक्टर-93 में रहते थे. प्रेमचंद्र ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनके मकान मालिक ने उनके पूरे परिवार को घर के बाहर निकाल दिया और घर में ताला डाल दिया. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि कहीं और रहकर गुजारा कर सके और काम न होने कारण भूख भी सताने लगी थी. उनका कहना है कि इस दौरान नोएडा सरकारी तंत्र ने भी उनकी कोई मदद नहीं की.
प्रेमचंद का कहना है कि घर जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे तो साइट ही नहीं खुली. इससे उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाया. जिसके बाद घर वापस आना प्रेमचंद की मजबूरी हो गई. प्रेमचंद साइकिल पर ही अपनी पत्नी और तीन बच्चों और कुछ सामान लेकर अपने घर हरदोई के लिए निकल पड़े. प्रेमचंद ने बताया नोएडा से कासगंज तक की यात्रा में बीच-बीच में 1 घंटे या कभी 2 घंटे रास्ते में आराम कर लिया करते थे.