कासगंज: जनपद के जिला पंचायत भवन पहुंची महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याएं सुनी. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ महिलाओं की समस्याएं यहां सुनी गई हैं, जिनका समाधान किया जाएगा.
महिला जनसुनवाई के बाद आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने बताया कि अभी तक मेरे पास तीन आवेदन आए हैं और भी फरियादी महिलाएं यहां बैठी हुई हैं. तीनों ही प्रार्थना पत्र अलग-अलग विषयों से हैं. इसमें से एक मामले प्रधानमंत्री आवास का आवंटन का लेकर है. महिला को कागजों में आवास मिल गया है, लेकिन वास्तविकता में बेघर है.
निर्मला दीक्षित ने बताया कि दूसरे मामला कासगंज जनपद की रहने वाली एक महिला है. महिला की शादी कन्नौज में हुई है. उसे ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया है. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिवार को टूटने से बचाने के लिए रविवार को दोनों पक्षों को महिला कोतवाली में बातचीत करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.