उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: शहीद सौरभ कटारा की पत्नी ने गंगा में विसर्जित कीं उनकी अस्थियां - kupwara terrorist attack

आतंकियों ने बीते 24 दिसंबर की रात श्रीनगर के कुपवाड़ा में हमला किया था. हमले में शहीद हुए जवान सौरभ कटारा की पत्नी ने उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया.

etv bharat
शहीद जवान सौरभ कटारा की अस्थियां गंगा में विसर्जित

By

Published : Dec 31, 2019, 10:36 AM IST

कासगंज: बीते 24 दिसंबर की रात आतंकियों ने श्रीनगर के कुपवाड़ा में हमला कर दिया था. हमले में आतंकियों ने गोलाबारी की, जिसमें जवान सौरभ कटारा शहीद हो गए. शहीद हुए जवान की अस्थियों को उनकी पत्नी ने सोरों स्थित हरिपदी गंगा में विसर्जित किया. कश्मीर में शहीद हुए जवान सौरभ कटारा राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी थे.

ये भी पढ़ें: कासगंज: नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी

बता दें कि शहीद सौरभ की 8 दिसंबर 2019 को ही शादी हुई थी. बुधवार को ही उसका जन्मदिन भी था. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा और उसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वीर सपूत सौरभ की शहादत की खबर मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details