कासगंजःजनपद में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
कासगंज जिला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिवारवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है.
मामला कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के सुजावलपुर गांव का है. कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के ही गनेशपुर गांव की रहने वाली सायमा की शादी 12 वर्ष पूर्व सुजावलपुर गांव के अख्तर अंसारी से हुई थी. मृतका के चाचा का कहना है कि अख्तर अंसारी सायमा के साथ आए दिन मारपीट करता था. उसी ने सायमा को फांसी लगाकर मारा है.
मृतका के परिजन शव को गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और उन्हें पकड़ने की मांग करने लगे. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतका के परिवारवालों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने पति अख्तर अंसारी समेत 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पति अख्तर अंसारी को हिरासत में ले लिया है और अन्य फरार हत्यारोपियों की तलाश कर रही है.