कासगंजःचाइल्ड लाइन की टीम ने जनपद में छह नाबालिग किशोरियों की शादी रुकवाई. सभी किशोरियों को महिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. सभी को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है.
चाइल्ड लाइन को इमरजेंसी नंबर 1098 पर सूचना मिली थी कि दो सगी नाबालिग बहनों की शादी एटा जनपद के थाना बागवाला के ग्राम धारिकपुर में कराई जा रही है. इस पर टीम के निदेशक हरिओम के नेतृत्व में टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया. किशोरियों को महिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
इसी तरह एटा जनपद की सदर तहसील के पीछे भी टीम ने एक बाल विवाह रुकवाया. एटा के ही मोहल्ला शृंगार नगर में रहे एक अन्य बाल विवाह को टीम ने रुकवाया.
चाइल्डलाइन टीम को एक और सूचना मिली कि कासगंज के थाना सिढपुरा के ग्राम बिलौटी में नाबालिग बच्ची की शादी कराई जा रही है. टीम ने यहां पहुंचकर नाबालिग बच्ची की शादी रुकवाई. इसके अलावा टीम ने ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोनी उर्फ़ बड़ागांव में भी नाबालिग बच्ची की शादी रुकवाई. टीम में निदेशक हरिओम के अलावा टीम में कमलेश कुमार, अनीता पाल,रेनू यादव, शिवेन्द्र प्रताप शामिल रहे. सभी बच्चियों को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है. परिजनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप