उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में छह नाबालिग किशोरियों की शादी रुकवाई गई - कासगंज की न्यूज

कासगंज में चाइल्ड लाइन की टीम ने छह नाबालिग किशोरियों की शादी रुकवाई.

Etv bharat
कासगंज: चाइल्ड लाइन की टीम ने 6 नाबालिग बच्चियों की की जा रही शादियों को रुकवाया

By

Published : Jul 11, 2022, 6:45 AM IST

कासगंजःचाइल्ड लाइन की टीम ने जनपद में छह नाबालिग किशोरियों की शादी रुकवाई. सभी किशोरियों को महिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. सभी को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है.

चाइल्ड लाइन को इमरजेंसी नंबर 1098 पर सूचना मिली थी कि दो सगी नाबालिग बहनों की शादी एटा जनपद के थाना बागवाला के ग्राम धारिकपुर में कराई जा रही है. इस पर टीम के निदेशक हरिओम के नेतृत्व में टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया. किशोरियों को महिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

इसी तरह एटा जनपद की सदर तहसील के पीछे भी टीम ने एक बाल विवाह रुकवाया. एटा के ही मोहल्ला शृंगार नगर में रहे एक अन्य बाल विवाह को टीम ने रुकवाया.

चाइल्डलाइन टीम को एक और सूचना मिली कि कासगंज के थाना सिढपुरा के ग्राम बिलौटी में नाबालिग बच्ची की शादी कराई जा रही है. टीम ने यहां पहुंचकर नाबालिग बच्ची की शादी रुकवाई. इसके अलावा टीम ने ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोनी उर्फ़ बड़ागांव में भी नाबालिग बच्ची की शादी रुकवाई. टीम में निदेशक हरिओम के अलावा टीम में कमलेश कुमार, अनीता पाल,रेनू यादव, शिवेन्द्र प्रताप शामिल रहे. सभी बच्चियों को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है. परिजनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details