उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया दोस्त पर आरोप - गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप पति के दोस्त पर लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
कासगंज में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 19, 2020, 6:10 PM IST

कासगंज:जनपद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने पति के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

कासगंज में युवक की गोली मारकर हत्या.


ये है पूरा मामला

  • मामला जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नगला अब्दाल का है.
  • शनिवार की रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
  • मृतक रेशम पाल उर्फ करु पुत्र लल्लू सिंह की पत्नी कमलेश ने पति के दोस्त शाकिर के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी.
  • पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- वर पक्ष ने मांगा अतिरिक्त दहेज तो दुल्हन ने बैरंग लौटाई बारात

मेरे पति के साथ गांव का ही शाकिर पुत्र खुर्शीद जो रात मेरे घर खाना खाकर गया था, उन्हीं के साथ मेरे पति भी चले गए थे. इसके कुछ देर बाद गांव के ही लोगों ने बताया कि रेशम पाल की गोली लगने से मौत हो गई है. सूचना पर हम मौके पर पहुंचे वहां जाकर देखा तो गोली गर्दन में लगी थी.
-कमलेश, मृतक की पत्नी

मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details